skip to content

SBI Festive Season Offer: कार लोन ग्राहकों को एसबीआई देगा बड़ी छूट, फेस्टिव ऑफर की पेशकश

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

SBI Festive Season Offer:  SBI ने कार खरीदने की सोच रहे ग्राहकों के लिए SBI Festive Season Offer लाया है। SBI ने कहा कि फेस्टिवल ऑफर के तहत कार लोन लेने वालों से वह प्रोसेसिंग फीस नहीं लेगा। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, यह प्रस्ताव 31 जनवरी 2024 तक वैध रहेगा। एसबीआई ने ऑटो लोन पर 8.55% का एक साल का MCL लागू किया है। SBI कार लोन पर ब्याज दर 8.80% से 9.70% के बीच होती है, जो आईसी स्कोर, क्रेडिट और सीबिल स्कोर पर निर्भर करती है। ध्यान दें कि अमाउंट रिलीज होने के समय पूरी लोन अवधि के लिए लागू की गई निश्चित ब्याज दर समान रहेगी। हालाँकि, 5 वर्ष से अधिक कार लोन की अवधि होने पर ब्याज दर अधिक हो सकती है।

कार लोन में फ्लेक्सी भुगतान विकल्प

फ्लेक्सी पे ऑप्शन के तहत loan holder नीचे दिए गए 2 विकल्पों में से किसी एक को चुन सकते हैं.

  • SBI की Website के अनुसार पहले 6 महीने की ईएमआई नियमित ईएमआई का 50% लागू होगी, बशर्ते, लोन की अवधि न्यूनतम 36 महीने हो.

  • पहले 6 महीने की ईएमआई नियमित ईएमआई का 50% लागू होगी और अगले 6 महीने की नियमित ईएमआई 75% लागू होगी, बशर्ते लोन का टेन्योर न्यूनतम 60 महीने हो.

SBI Festive Season Offer कार लोन के लिए जरूरी दस्तावेज

आपको भरे हुए आवेदन पत्र के साथ नीचे बताए जा रहे दस्तावेज जमा करने होंगे.

    • वेतनभोगी के पिछले 6 महीने का बैंक खाते की डिटेल्स.
    • 2 पासपोर्ट साइज फोटो.
    • निवास प्रमाण पत्र.
    • आय प्रमाण: लेटेस्ट सैलरी स्लिप और फॉर्म 16.
    • पिछले 2 वर्षों का आइटीआर रिटर्न या फॉर्म 16.
    • पहचान का प्रमाण: पासपोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की कॉपी.
    • एड्रेस प्रमाण पत्र: राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, टेलीफोन बिल, बिजली बिल, जीवन बीमा पॉलिसी में से किसी की कॉपी.