Humanoids Robot : जल्दी लोगों के लाइफ पार्टनर बनेंगे रोबोट , लेंगे पति- पत्नी की जगह, एक्सपर्ट्स का हैरान करने वाला दावा

Humanoids Robot : नई दिल्ली:  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मार्केट बहुत तेजी से आगे बढ़ चुकी है और आए दिन वैज्ञानिकों के द्वारा एक के बाद एक आविष्कार किया जा रहे हैं । जिस तरह से तकनीकी आगे बढ़ रही है वह कहीं ना कहीं इंसानों के लिए मुसीबत खड़ी करती जा रही है । इसका उदाहरण हमसे छुपा नहीं है क्योंकि जिस काम को इंसान घंटे में करते थे अब इस काम को मशीन है चंद्र मिनट में कर देती हैं । एक समय था जब सभी कामों को इंसान खुद करता था लेकिन आज के समय में हम अपने आसपास देख ले तो सभी क्षेत्रों में लगभग मशीन मिल जाएगी । जो मनुष्य के काम को बड़ी आसानी से और अकेले कर देती हैं । यही वजह है कि लगातार तकनीकी इंसानों के लिए मुसीबत खड़ी करती आ रही है । कुछ समय पहले हमने सिर्फ फिल्मों में रोबोट को देखा था 
 
लेकिन अब वास्तविक दुनिया में भी रोबोट इंसानों की जगह ले ली है । क्योंकि इस समय रोबोट इंसानी रिश्तों पर कब्जा करने जा रहे हैं और जहां पर तकनीक बहुत आगे पहुंच चुकी है वहां पर रोबोट खेती करते हुए, पशुपालन करते हुए, निर्माण करते हुए, होटल और रेस्टोरेंट में खाना बनाने से लेकर परोसने तक का काम करते हुए नजर आते हैं । इसी बीच अब एक बड़ा सवाल खड़ा हुआ है कि क्या आने वाले भविष्य में इंसान रिश्तो में दरार डाल देंगे क्योंकि कुछ लोगों के द्वारा दावा किया गया है कि 2050 में मानव जीवन पूरी तरह से बदल जाएग । रोबोट से भी रिश्ता बनाना शुरू कर देंगे और जिस तरह से लोग इंसानों के साथ व्यवहार करते हैं । ठीक उसी तरह से रोबोट के साथ भी व्यवहार किया जाएगा । लंदन में आयोजित ग्लोबल कॉन्फ्रेंस में वैज्ञानिकों ने रोबोट से शादी की हकीकत को साकार होने का दावा किया है ।
 
बढ़ती तकनीक के साथ ही वैज्ञानिकों में भी अब बहस चढ़ गई है । क्योंकि अब इंसानों के द्वारा बनाए गए रोबोट ही इंसानों का पत्ता काट देंगे इंसानों की तरह दिखने वाले इन रोबोटों को ह्यूमनॉइड का नाम दिया गया है । रोबोट धातु, रबर, प्लास्टिक से निर्मित होंगे इतना ही नहीं यह रोबोट इंसानों की तरह बातें करेंगे और सुनेंगे और समझेंगे वैज्ञानिकों का दावा है कि कुछ महीने में ही या रोबोट बाजार में आ जाएंगे। जिसमें महिला और पुरुष दोनों तरह के रोबोट शामिल है । यानी कि जिन्हें दुल्हन नहीं मिल रही वह महिला रोबोट मशीन को खरीद सकेंगे और जिन्हें दूल्हा नहीं मिल रहा वह पुरुष रोबोट को खरीद कर शादी कर सकेंगे । अब कहीं ना कहीं यह रोबोट इंसानों के मन में डर भी पैदा कर रहे हैं ।