Retired Employees Pension Hike Order: 4 लाख पेंशनरों के पेंशन बढ़ोत्तरी का आ गया आदेश, जानें अब बैंक खातों में जमा होगी कितनी रकम

An image of featured content फोटो: PGDP

Retired Employees Pension Hike Order:  मध्यप्रदेश की दर मोहन सरकार ने अपने वादे को पूरा करते हुए आदेश जारी कर  दिए हुए है। डॉ. मोहन यादव की सरकार ने दो दिन पहले प्रदेश भर के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी के अलावा पूर्व सरकारी कर्मचारियों के डीआरए (महंगाई राहत भत्ता) में भी बढ़ोत्तरी की घोषणा की। CM की घोषणा के बाद राज्य में चार लाख पेंशनधारकों को राहत मिली थी।

जरी आदेश में कहा गया है कि “म.प्र. शासन, वित्त विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ 9-2/2024 / नियम / चार, भोपाल, 15 मार्च, 2024 के द्वारा राज्य शासन के पेंशनरों / परिवार पेंशनरों को छठवें वेतनमान में मूल पेंशन / परिवार पेंशन पर 230% की दर से एवं सातवें वेतनमान में 46% की दर से मंहगाई राहत स्वीकृत है।

मुख्यमंत्री पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 के तहत, छत्तीसगढ़ शासन के वित्त विभाग ने 17 अक्टूबर 2024 को पत्र लिखकर पेंशनर/परिवार पेंशनर को 1 अक्टूबर 2024 से सातवें वेतनमान में 50% एवं छठवें वेतनमान में 239% मंहगाई राहत देने का अनुबंध किया है।

Topics:
Next Story