Chamba Pangi News: पांगी: दुनिया से विलुप्त हो रही भूरे भालू की प्रजाति चंबा जिला के पांगी में फल फूल रही है। इसके प्रमाण बीते कुछ सालों में पांगी में दिख रहे है। वही हाल ही में वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून से पीएचडी कर रहे महाराष्ट्र निवासी प्रण गोखले पांगी घाटी के सुराल वैली में वन्य जीवों पर रिसर्च करने आए हैं। इस दौरान उन्होंने वन्य जीवों की विभिन्न प्रकार प्रजातियों पर रिसर्च कर रहे है। भूरे भालू की तस्वीरें उनके कैमरे में उस समय कैद हुई जब वह सुराल के वाटर फॉल से महज कुछ दूरी पर पहुंचे तो उन्हें वहां पर झाडियों के बीच कुछ हलचल से नजर आई। जैसे ही वह करीब पहुंचे तो उनसे 50 मीटर की दूरी पर भूरा भालू नजर आया। और उन्होंने उसकी कुछ तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कर ली।
सोमवार को जब प्रण गोखले वन मंडल अधिकारी पांगी के कार्यालय में अपने कैमरे इंस्टॉल करने की अनुमति लेने पहुंचे तो इस दौरान उन्होंने यह तस्वीर विभाग के साथ साझा की हुई है । उन्होंने बताया कि वह पिछले 15 दिनों से सुराल वैली में वन्य जीवों की विभिन्न प्रजातियों पर रिसर्च कर रहे है। इस दौरान उन्हें भूरे भालू की यह प्रजाति भी देखने को मिली। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भूरा भालू विलुप्त वन्य जीवों की प्रजाति में शामिल है ऐसे में इन भूरे भालुओं का पांगी के जंगलों में पाया जाना वन्य प्राणी विभाग के लिए काफी खुशी की बात है। पिछले 1 सालों से सेचू वैली से लेकर घाटी के विभिन्न क्षेत्रों में भूरे भालू नजर आए हुए हैं। ऐसे में अब पर्यटक स्थल सुराल वैली में भी भूरे भालू नजर आया हुआ है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए वन मंडल अधिकारी पांगी रवि गुलेरिया ने बताया कि पांगी के उंचाई वाले जंगलों में भूरे भालू पाये जाते है। पिछले एक साल से घाटी के विभिन्न जंगलों में भूरे भालुओं की यह प्रजातियां दिखे गई है।
पांगी के सुराल वैली में कैमरे में कैद हुईं भूरे भालू की दुर्लभ तस्वीरें, आप भी देखें#BrownBear #RareSighting #PangiValley #SuralValley #WildlifeHimachal #HimachalWildlife #NaturePhotography #PangiKiKhoj #JungleSafari #HimachalBeauty #SuralAdventure #WildlifeConservation pic.twitter.com/lNkftYUzhY
— Patrika News Himachal (@HimacalNews)
July 7, 2025