Rahul Gandhi vs PM Modi || राहुल गांधी का पीएम मोदी पर पलटवार, बोले- 4 चमचों को बिठाकर मोदी कर रहे इंटरव्यू

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

सिरमौर:  1 जून को हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के लिए मतदान होना है। जिससे राज्य में राजनीतिक हलचल बढ़ती हुई नजर आ रही है। वहीं बीते दिन पीएम मोदी ने जहां कांग्रेस पर हमला बोला वहीं अब रविवार को कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी हिमाचल पहुंचे हुए है। अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी हिमाचल दो रैलियां की हैं।

सिरमौर जिले के नाहन में राहुल गांधी अपनी पहली रैली करेंगे, जहां वे शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के लिए वोट की अपील करेंगे। ऊना में दूसरी रैली वहीं है। यहाँ राहुल गांधी हमीरपुर संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल रायजादा के लिए वोट मांगेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राहुल गांधी के निशाने पर रहेंगे।  कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पिछले शनिवार को शिमला के रोहड़ू में एक जनसभा को संबोधित कर विनोद सुल्तानपुरी के लिए वोट मांगे।