R Ashwin Retires: रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, गाबा टेस्ट के बाद की घोषणा

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

नई दिल्ली: R Ashwin Retires:   भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खेला गया तीसरी टेस्ट ड्रॉ समाप्त हो गया है भारत इस मैच में शुरुआती 4 दिनों से पीछे रही हुई थी इसलिए ड्रॉ भारत के लिए काफी सगत रहा लेकिन इस टेस्ट की समाप्ति के साथ भारतीय टीम के एक खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया हुआ है । यह भारतीय टीम के अनफ्रेंस के लिए बुरी खबर है जो इस दिग्गज खिलाड़ी के फैन है। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी और अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया वह आपकी जानकारी के लिए बताने की और अश्विन को गाबा टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली हुई थी।

और अश्विन ने गाबा टेस्ट की समाप्ति के बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ सबसे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का ऐलान किया हुआ कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया हुआ है अश्विन ने अपने करियर के दौरान सहयोग और कप्तान की रणनीति के साथ अपना सफर शुरू किया हुआ था खिलाड़ियों ने बीसी को भी धन्यवाद दिया हुआ है हालांकि फिलहाल घरेलू क्रिकेट और आईपीएल खेलने और अश्विन जारी रखेंगे आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय दौर का दूसरा टेस्ट जो एडिलेड में खेला गया था उसमें भारत की फ्लाइंग 11 में हिस्सा थे

 

ऐसा रहा करियर

आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) भारत के सबसे महान स्पिनर्स (greatest spinners) में से एक माने जाते हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट (three formats) में लंबे समय तक भारत का प्रतिनिधित्व किया। 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (international cricket) में डेब्यू करने वाले अश्विन ने 106 टेस्ट (Test matches), 116 वनडे (ODIs), और 65 टी20 (T20s) मैच खेले। टेस्ट क्रिकेट में वे न केवल एक गेंदबाज (bowler) बल्कि एक सक्षम बल्लेबाज (capable batsman) के रूप में भी जाने जाते हैं। उन्होंने 6 शतक (centuries) और 14 अर्धशतक (half-centuries) लगाते हुए कुल 3503 रन बनाए। गेंदबाजी में, उन्होंने 37 बार 5 विकेट लेकर 537 विकेट चटकाए। वनडे में उन्होंने 156 और टी20 में 72 विकेट अपने नाम किए।

IPL में दिखेंगे

आर अश्विन ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (retirement) ले लिया हो, लेकिन घरेलू क्रिकेट (domestic cricket) और IPL में खेलना जारी रखेंगे। IPL 2025 के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में उन्हें सीएसके (Chennai Super Kings – CSK) ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। अगले सीजन में यह दिग्गज (legendary player) इसी टीम के लिए खेलते हुए करिश्मा दिखाएगा। 2009 से 2024 के बीच, उन्होंने 211 IPL मैचों (IPL matches) में 180 विकेट लिए हैं।

विज्ञापन