PM Narendra Modi Viral Video || बच्ची का गाना सुन मंत्रमुग्ध हुए PM मोदी, गिफ्ट की अपनी शॉल

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

PM Narendra Modi Viral Video || प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को केंद्रीय सूचना प्रसारण और मत्स्यपालन राज्य मंत्री एल मुरुगन के आवास पर आयोजित पोंगल समारोह में हिस्सा लिया.  इस समारोह में पुडुचेरी की उपराज्यपाल और तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन भी मौजूद रहीं. इस अवसर पर एक बच्ची ने अपनी सुरीली आवाज में ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ गाकर मंत्रमुग्ध कर देने वाली परफॉर्मेंस दी. बच्ची की परफॉर्मेंस के दौरान पीएम मोदी काफी मग्न नजर आए और ताली बजाकर बच्ची का हौसला बढ़ाते दिखे.

बच्ची की परफॉर्मेंस के दौरान पीएम मोदी काफी मग्न नजर आए और ताली बजाकर बच्ची का हौसला बढ़ाते दिखे. गाना खत्म होने के बाद पीएम मोदी ने इशारा करके बच्ची को अपने पास बुलाया. पीएम के बुलाने पर बच्ची हाथ जोड़कर उनके पास आई और पैर छूकर आशीर्वाद लिया. पीएम नरेंद्र मोदी ने बच्ची के सिर पर हाथ रखा और उसे आशीष दिया. इस बीच पीएम ने अपने कंधे पर रखी शॉल बच्ची के गले में डालकर उसे सम्मानित किया. बच्ची पीएम मोदी से सम्मानित होकर काफी खुश नजर हुई और हाथ जोड़कर प्रणाम किया. पीएम ने भी हाथ जोड़कर बच्ची को प्रणाम किया.

पीएम मोदी की बच्ची के साथ इस व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस अवसर पर संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पोंगल के दिन तमिलनाडु के हर घर से पोंगल धारा का प्रवाह होता है. मेरी कामना है कि उसी तरह आपके जीवन में भी सुख,समृद्धि और संतोष की धारा का प्रवाह निरंतर होता रहे. पीएम ने हाथ जोड़कर बच्ची को प्रणाम किया. पीएम ने अपने कंधे पर रखे चादर को बाल कलाकार के गले में डालकर उसे सम्मानित किया. बता दें कि इस कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी विशेष रूप से तैयार होकर पहुंचे थे. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.