PM Narendra Modi || वाजपेयी ने दिया था ‘तेजस’ नाम, जानिए उस तेजस की ‘ताकत’ जिसमें पीएम मोदी ने भरी उड़ान, अकेला पाकिस्तान को खाली करके आएगा
PM Narendra Modi || तेजस जेट फाइटर दुनियाभर में सबसे बेहतरीन एयरक्राफ्ट में से एक माना जाता है. तेजस अपनी स्पीड और बेहतरीन मारक क्षमता के लिए जाना जाता है. आत्मनिर्भर भारत के तहत तेजस को भारत में बनाया गया है. इसे हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने बनाया था. यह एक जेट इंजन और वन […]
PM Narendra Modi || तेजस जेट फाइटर दुनियाभर में सबसे बेहतरीन एयरक्राफ्ट में से एक माना जाता है. तेजस अपनी स्पीड और बेहतरीन मारक क्षमता के लिए जाना जाता है. आत्मनिर्भर भारत के तहत तेजस को भारत में बनाया गया है. इसे हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने बनाया था. यह एक जेट इंजन और वन सीटर वाला फाइटर एयरक्राफ्ट है. एयरक्राफ्ट की लंबाई 13.2 मीटर है, 8.2 मीटर चौड़ा और 4.4 मीटर ऊंचा है. एयरक्राफ्ट की कितनी है लंबाई?
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi flew a sortie on Tejas aircraft in Bengaluru, Karnataka, earlier today. pic.twitter.com/TNtWyHHDu9
— ANI (@ANI) November 25, 2023
उड़ान के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘तेजस पर सफलतापूर्वक उड़ान पूरी की। यह अनुभव अविश्वसनीय था। इस अनुभव ने हमारे देश की स्वदेशी क्षमताओं में मेरे विश्वास को काफी हद तक बढ़ा दिया है। इसने हमारी राष्ट्रीय क्षमता के बारे में मुझमें नए सिरे से गर्व और आशावाद की भावना जागृत की है।’ तेजस एक स्वदेशी चौथी पीढ़ी के टेललेस कंपाउंड डेल्टा विंग विमान है। यह एक लड़ाकू विमान है जो फ्लाई बाय वायर फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम, इंटीग्रेटेड डिजिटल एवियोनिक्स और मल्टीमोड रडार से लैस है। चौथी पीढ़ी के सुपरसोनिक लड़ाकू विमानों में तेजस सबसे छोटा और हल्का है। चीन और पाकिस्तान ने मिग-21 की नकल कर बनाए गए थंडरबर्ड से लगभग सभी मामलों में बेहतर है। पाक और चीन ने तेजस को बहरीन इंटरनेशनल एयर शो में दिखाने से बचने के लिए थंडरबर्ड को वहां से हटा लिया।