Chamba Pangi News: पांगी: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी के ग्राम पंचायत पुर्थी के लोग 5G के जमाने में बीएसएनएल के 2G सेवा के लिए सड़कों पर उत्तर रहे है। पिछले काफी समय से पुर्थी में कोर्ट की ओर से हटाये गए BSNL के टावर को दोबारा स्थापित करने की मांग को लेकर कई बार ग्रामीणों की ओर पांगी प्रशासन का BSNL के मुख्य अधिकारियों को ज्ञापन भेजे हुए थे। लेकिन प्रशासन की ओर से इस मुद्दे कोई कार्यवाही नहीं की हुई थी। लेकिन आखिरकार बुधवार को गांव वासियों को गुस्सा फूट गया। ग्राम पंचायत पुर्थी के ग्रामीण ने बुधवार को 2G सेवाएं बहाल करने को लेकर संसारी से कुल्लू मनाली बीआरओ सड़क मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि बीएसएनएल की ओर से ग्राम पंचायत पुर्थी में एक 4G टावर स्थापित किया हुआ है।
जिस पर बिना फाइबर के नेटवर्क नहीं आता है। इसके अलावा इससे पहले बीएसएनएल की ओर से पुर्थी में 2G टावर भी स्थापित किया हुआ था। लेकिन कंपनी की ओर से समय-समय पर जमीन ओनर को किराए भुगतान न करने पर उसे अदालत की ओर से शिफ्ट करने के बीएसएनएल को आदेश जारी किए हुए थे। बीएसएनएल की ओर से टावर को तो उखाड़ लिया गया लेकिन उसे अन्य स्थान पर अभी तक स्थापित नहीं किया गया है। जिससे दो पंचायतों के लोगों को पिछले एक साल से बिना नेटवर्क के रहने पड़ रहा है। ग्राम पंचायत पुर्थी के प्रधान सुरेखा कुमारी ने बताया कि सरकार की ओर से कहने को तो पुर्थी और शौर पंचायत में BSNL के 4जी दो टावर स्थापित किये हुए है लेकिन नेटवर्क न के बराबर है।
गांव वासियों की मांग है कि जहां पर बीएसएनएल का 4G टावर स्थापित किया गया है उसी स्थान पर 2G टावर स्थापित किया जाए। जिससे गांव वासियों को काफी सहूलियत मिलेगी। बुधवार को अपनी इस मांग को पूरी करने को लेकर ग्रामीणों द्वारा एकजुट होकर पंचायत प्रतिनिधि की अगुवाई में संसारी- कुल्लू मनाली सड़क मार्ग पर पुर्थी में चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों द्वारा बीएसएनएल 2G टावर को बहाल करने के की मांग उठाई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पांगी प्रशासन की ओर से पुर्थी में बीएसएनएल का 2जी टावर बहाल करने की अधिसूचना जारी नहीं की जाती है तब तक ग्रामीण सड़क से उठने वाले नहीं है। उधर नायब तहसीलदार पांगी सीता राम मौके पर पहुंचे हुए है। और ग्रामीणों का आश्वासन दिया जा रहा है।