Shehbaz Sharif on India: नई दिल्ली: एक तरफ जहां भारत अपने 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है, वहीं दूसरी ओर पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। अपने देश के स्वतंत्रता दिवस (14 अगस्त) के मौके पर एक संबोधन में शहबाज शरीफ ने भारत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “भारत ने पाकिस्तान पर जंग थोपी थी”।
शहबाज शरीफ ने अपने संबोधन में कहा, “भारत ने हम पर जंग थोपी थी, लेकिन पाकिस्तान ने इस जंग में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होंने अपनी सेना की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा, “अल्लाह के करम से हमारी बहादुर सेना ने अपनी शान को पूरी तरह से कायम रखा है और दुश्मन के झूठे घमंड को चकनाचूर कर दिया है। उन्होंने आगे एक और विवादित बयान देते हुए कहा, “यह ऐतिहासिक जीत न केवल हमारी आजादी की पवित्रता को मजबूत करती है, बल्कि यह हमारे लोगों के दिलों में देश प्रेम की भावना को भी जगाती है। अपने भाषण में उन्होंने पाकिस्तान के राष्ट्रपिता मोहम्मद अली जिन्ना और अल्लामा मोहम्मद इकबाल को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एक असंभव से लगने वाले सपने को साकार किया और एक आजाद देश बनाया।
भारत का रुख हमेशा रहा है साफ
शहबाज शरीफ का यह बयान ऐसे समय में आया है जब दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू है। हालांकि, पाकिस्तान की ओर से अक्सर इस तरह के भड़काऊ बयान आते रहते हैं। भारत ने हमेशा यह साफ किया है कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते (Terror and Talk Can’t Go Together)। भारत ने कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के सबूत भी पेश किए हैं। यह देखना होगा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के इस ताजा बयान पर भारत की ओर से क्या आधिकारिक प्रतिक्रिया आती है, लेकिन यह तय है कि इस तरह के बयानों से दोनों देशों के बीच के नाजुक रिश्तों में और कड़वाहट ही घुलती है।