New Year Himachal 2025: नए साल को लेकर सुक्खू सरकार ने जारी किए नए ओदश, जानिए आप भी
न्यूज हाइलाइट्स
सारांश:
New Year Himachal 2025: पत्रिका डेस्क: 2024 का आखिरी दिन जश्न के माहौल में बीत रहा है। कश्मीर (Kashmir) से लेकर कन्याकुमारी (Kanyakumari) तक लोग नए साल (New Year) का स्वागत करने पहुंचे हैं। कश्मीर और हिमाचल (Himachal) में भी भारी संख्या में पर्यटक (tourists) नए साल का जश्न मनाने पहुंच रहे हैं। वहीं उधर कन्याकुमारी में सौंदर्य (beauty) देखने की भीड़ है, साथ ही देश के प्रसिद्ध मंदिरों (temples) में श्रद्धालुओं (devotees) की भीड़ है। अयोध्या (Ayodhya), काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) और बाकी बिहारी मंदिरों (Bihari temples) में भक्तों की लंबी कतारें (lines) हैं।
साल 2025 के स्वागत (welcome) के लिए पहुंचे लोगों की भीड़ को देखते हुए हिमाचल सरकार (Himachal government) ने 5 जनवरी तक होटल (hotels) और रेस्टोरेंट (restaurants) 24 घंटे तक खुले रखने का फैसला किया है। दिल्ली (Delhi) में नए साल की रात (night) के जश्न के दौरान सुरक्षा (security) को देखते हुए 20,000 पुलिसकर्मियों (police officers) को तैयार किया गया। मुंबई पुलिस (Mumbai police) ने गेटवे ऑफ इंडिया (Gateway of India) में साउंड सिस्टम (sound system) और आतिशबाजी (fireworks) पर रोक लगाई है। इसके साथ सुरक्षा (security) के लिए 15,000 से ज्यादा पुलिस (police) तैनात रहेंगे। हालांकि पुलिस और प्रशासन (administration) में लोगों से सुरक्षित (safe) और जिम्मेदार (responsible) तरीके से नए साल का जश्न मनाने की अपील की है।
दूसरी तरफ दुनिया की आबादी (world population) नए साल में 809 करोड़ तक पहुंच जाएगी। 2024 में जनसंख्या (population) में 7.01 करोड़ की बढ़ोतरी (increase) हुई है, जो 2023 की तुलना (comparison) में कम है।
विज्ञापन