Businessman Mukesh Ambani || मुकेश अंबानी ने दो घंटे में कमाए 65000 करोड़!, बाजार में तेजी से बल्ले-बल्ले
न्यूज हाइलाइट्स
Businessman Mukesh Ambani || शेयर बाजार (Share Market) में बजट के एक दिन बाद शुक्रवार को जोरदार तेजी आई. शुरुआती कारोबार में BSE Sensex 900 अंक तक उछला, जबकि Nifty 22,126.80 के नए शिखर पर पहुंच गया. अंत में सेंसेक्स 72,086 पर और निफ्टी 21,854 पर बंद हुआ.
इस तूफानी तेजी के बीच एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को भी जोरदार फायदा हुआ. करीब 2 घंटे के शुरुआत कारोबार के दौरान ही अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 65000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली. दरअसल, बाजार में तेजी के बीच Reliance Share भी करीब 3 फीसदी तक उछलकर ऑल टाइम हाई लेवल 2,949.80 रुपये तर पहुंच गया.
सुबह 9.15 बजे पर RIL Share 2,866.35 रुपये पर ओपन हुआ था और 11.30 बजे ये 2,949.80 रुपये का हो गया. शेयर में आई इस तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैप (Reliance Mcap) भी उछल गया और ये बढ़कर 19,95,809.83 करोड़ रुपये हो गया. इससे पहले बीते कारोबारी दिन गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट वैल्यू 19,30,047.36 करोड़ दर्ज किया गया था.
इस हिसाब से देखें तो कंपनी की मार्केट कैपिटल में इन दो घंटों के भीतर लगभग 65,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई. हालांकि, Stock Market क्लोज होने पर इसकी रफ्तार में कुछ कमी आई थी, फिर भी ये 2.18 फीसदी उछलकर 2914.75 रुपये पर बंद हुआ. मुकेश अंबानी की नेटवर्थ (Mukesh Ambani Networth) की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के मुताबिक, ये 106 अरब डॉलर हो गई है.