MEA Travel Advisory Iran Israel || इजराइल-ईरान कतई न जाएं लोग, जानें क्यों भारत ने जारी की एडवाइजरी

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

MEA Travel Advisory Iran Israel ||   ईरान-इजराइल में तनाव को देखते हुए भारत ने जारी की advisory । हमास के बाद अब ईरान के साथ इजराइल के बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत समेत 5 देशों ने ट्रैवल advisory जारी की है।  अगली सूचना तक कतई न करें इजराइल और ईरान की यात्रा । भारत की ओर से शुक्रवार शाम को जारी ट्रैवल advisory में कहा गया है कि सभी भारतीय नागरिक अगली सूचना तक ईरान और इजराइल की यात्रा कतई न करें। 

भारत के अलावा इन 4 देशों ने भी अपने नागरिकों को किया आगाह

advisory जारी करने वाले देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, रूस और फ्रांस भी हैं, जिन्होंने अपने नागरिकों को वहां जाने से मना किया है।  ईरान या इजराइल में रहने वाले भारतीय फौरन दूतावास से करें संपर्क विदेश मंत्रालय ने कहा-ईरान या इजराइल में रहने वाले भारतीय वहां के दूतावासों से फौरन संपर्क करें और अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं। सभी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें और कम से कम बाहर निकलें।

इजराइल ने ईरान के दूतावास पर हमला कर उसके टॉप-2 कमांडर मारे दरअसल, 1 अप्रैल को इजराइल ने सीरिया में ईरानी एम्बेसी के पास एयरस्ट्राइक की थी, जिसमें ईरान के 2 टॉप आर्मी कमांडर मारे गए थे। इसके बाद ईरान ने इजराइल से बदला लेने की धमकी दी थी। 

अगले 2 दिन में इजराइल पर हमला कर सकता है ईरान

बता दें कि अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने दावा किया है कि ईरान अगले 2 दिन में इजराइल पर हमला कर सकता है। ये खबर अमेरिकी इंटेलिजेंस के हवाले से दी गई है।  इजराइल ने भी की हर हमले का जवाब देने की तैयारी, इजराइल ने भी अपने नॉर्थ और वेस्ट दोनों हिस्सों में ईरान के हमलों से निपटने की तैयारी कर ली है। इजराइल ने साफ कहा है कि ईरान के किसी भी हमले का हम मुंहतोड़ जवाब देंगे। 

अमेरिका ने जंग रुकवाने के लिए इन देशों को किया आगे

ईरान-इजराइल में तनाव के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सऊदी अरब, चीन, तुर्किये और यूरोपीय देशों के विदेश मंत्रियों से फोन पर बात कर ईरान को हमला रोकने के लिए कहा है।