Manimahesh Yatra Rescue Operation: चंबा/भरमौर: हिमाचल प्रदेश के पवित्र Manimahesh Yatra मार्ग पर भारी बारिश और भूस्खलन के कारण फंसे हजारों श्रद्धालुओं के लिए शुक्रवार की सुबह एक नई उम्मीद लेकर आई। भारतीय वायुसेना के विशालकाय चिनूक हेलीकॉप्टर देवदूत बनकर फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित निकालने का अब तक का सबसे बड़ा और तेज रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। यह पहली बार है जब हिमाचल में किसी आपदा के दौरान बचाव कार्य के लिए चिनूक हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि मौसम साफ होते ही शुक्रवार सुबह 6:30 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। भारतीय वायुसेना के दो शक्तिशाली Chinook Helicopters ने भरमौर से उड़ान भरी और एक ही बार में 52 से 60 श्रद्धालुओं को सुरक्षित एयरलिफ्ट कर चंबा स्थित एनएचपीसी के करियां हेलीपैड पर पहुंचाया।
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी खुद ग्राउंड जीरो यानी चंबा में मौजूद रहकर पूरे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। वह भी एक चॉपर के जरिए भरमौर से चंबा पहुंचे। वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला से ही जिला प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं और पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार हर एक श्रद्धालु को सुरक्षित निकालने के लिए प्रतिबद्ध है। चंबा में पत्रकार वार्ता के दौरान राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि चिनूक हेलीकॉप्टर प्रति उड़ान 52 से 60 श्रद्धालुओं को चंबा ला रहे हैं। आज मौसम साफ है और अगर आगे भी मौसम ने साथ दिया तो कल तक सभी फंसे हुए श्रद्धालुओं को सुरक्षित एयरलिफ्ट कर लिया जाएगा।
भरमाैर में फंसे मणिमहेश यात्रियों को शुक्रवार अल सुबह वायुसेना के दो चिनूक हेलिकाप्टर से चंबा पहुंचाने का कार्य शुरू हुआ। एक उड़ान के जरिये करीब 52 से 60 श्रद्धालुओं को निकाला गया।#ManimaheshYatra#BharmourRescue#ChinookHelicopter#IndianAirForce#HimachalFloods#ChambaRescue pic.twitter.com/3WVIbS12da
— Patrika News Himachal (@HimacalNews) September 5, 2025