Mandi Election 2024 Result || हॉट सीट मंडी में कंगना रणौत आगे, विक्रमादित्य सिंह पीछे

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Mandi Election 2024 Result ||  भाजपा की प्रत्याशी कंगना रणौ (Kangana Ranaut)देश भर में लोकसभा चुनाव में सबसे चर्चित मंडी सीट पर आगे चल रही हैं। कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh)को पीछे छोड़ दिया है। संसदीय क्षेत्र मंडी के चुनावी मुकाबले में दस प्रत्याशी हैं। मंडी सीट पर देश भर का ध्यान है। कंगना (Kangana Ranaut)और विक्रमादित्य सिंह(Vikramaditya Singh) का मुकाबला माना जाता है।दोनों के सियासी भविष्य का फैसला आज हो जाएगा।

संसदीय सीट से अगर अनिभेत्री कंगना रणौत (Kangana Ranaut)जीतती हैं तो उनकी राजनीतिक पारी की शुरूआत जन्मभूमि मंडी से होगी। वह अभिनय के क्षेत्र में प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं। वहीं, विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh)मंडी सीट से चुनाव जीतते हैं तो यह उनकी राजनीतिक परीक्षा में बड़ी जीत होगी। कई चुनौतियों के बीच उनकी जीत होने पर नए सियासी समीकरण बनेंगे।

मंडी सीट पर जीत-हार नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jairam Thakur)और प्रदेश की कांग्रेस सरकार की भी परीक्षा लेगी। यहां दिग्गजों की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई है। भाजपा में कंगना (Kangana Ranaut)तो मात्र चेहरा बनकर चुनावी मैदान में उतरी हैं, लेकिन यहां जयराम ठाकुर की साख दाव पर हैं। इसी तरह कांग्रेस में राज परिवार से जुड़े विक्रमादित्य (Vikramaditya Singh)के साथ प्रदेश सरकार की साख दाव पर है।