LPG Gas Connection || 1 जून को बंद हो जाएगा गैस कनेक्शन, सब्सिडी भी नहीं मिलेगी! समय से पहले करें यह काम

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

नई दिल्ली: LPG Gas Connection || रसोई गैस का उपयोग करने वाले लोगों को संबंधित गैस प्राधिकरण में जाकर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के जरिए e-KYC कराना चाहिए। इसकी सीमा पहले 31 दिसंबर 2023 तक थी।  e-KYC अभी भी नहीं कराने के कारण पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय ने सीमा 31 मई तक बढ़ा दी है।

e-KYC तुरंत करवाएं, अगर सब्सिडी नहीं मिलेगी

भारत गैस की स्थानीय उमा गैस एजेंसी के संचालक सत्येंद्र सिंह (Gas agency director Satyendra Singh) ने बताया कि 31 मई तक e-KYC नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को आपूर्ति बाधित होगी, खासकर जिन लोगों को सब्सिडी का लाभ मिलता है। उसने कहा कि उपभोक्ता जिनके नाम से कनेक्शन है, वे सुबह 10 बजे से 5 बजे तक एजेंसी के कार्यालय में आधार कार्ड और गैस पासबुक लेकर e-KYC कर सकते हैं।