IND vs SA || भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले जान लीजिए 5 धांसू रिकॉर्ड, कौन किस पर भारी?
न्यूज हाइलाइट्स
IND vs SA || भारत और साउथ अफ्रीका (India and South Africa) के बीच सेंचुरियन में आज (26 दिसंबर) पहला टेस्ट है. दोनों देशों के बीच हुई अब तक की टेस्ट सीरीज में कई धांसू रिकॉर्ड बन चुके हैं. दोनों ही देशों के बीच अब तक कुल मिलाकर 42 टेस्ट हुए हैं. भारत ने 15 बार जीत दर्ज की, अफ्रीकी टीम 17 बार जीती. 10 टेस्ट ड्रॉ रहे. भारत ने साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर अब तक 23 मैच खेले हैं. 4 बार भारत, 12 बार साउथ अफ्रीका जीती. 7 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.
भारत की ओर से अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2010-11 में रहा, तब सीरीज 1-1 से बराबर रही. सचिन तेंदुलकर भारत की ओर से अफ्रीका के खिलाफ 169 रनों के साथ सर्वश्रेष्ठ एक पारी के स्कोरर हैं. सचिन 1997 में यह पारी केपटाउन में खेली थी. वहीं अफ्रीका की ओर से भारत के खिलाफ सर्वाधिक रनों की एक टेस्ट में पारी खेलने का रिकॉर्ड जैक्स कैलिस के नाम हैं. कैलिस ने 2010 में सेंचुरियन में 201 रनों की नॉट आउट पारी खेली थी. भारत की ओर से एक टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड एस श्रीसंत (8/99) है. वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से किसी एक टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज एलन डोनाल्ड (12/139) है.
https://pangilast.epapercms.com.localhost/hppsc-recruitment-2024/