Jagdeep Dhankhar Resigns: उपराष्ट्रति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर होने के बाद पीएम मोदी ने कही बड़ी बात


Jagdeep Dhankhar Resigns: नई दिल्ली। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार यानि 21 जुलाई 2025 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया हुआ है। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक पत्र लिखकर कहा कि वो डॉक्टरों की सलाह और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए अपना कार्यभार छोड़ रहे हैं। यह इस्तीफा भारतीय संविधान के अनुच्छेद 67(क) के तहत दिया गया है। धनखड़ ने अपने पत्र में राष्ट्रपति को अब तक मिले सहयोग और सौहार्दपूर्ण संबंधों के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही प्रधानमंत्री और पूरी मंत्रिपरिषद का भी आभार जताया, जिनके मार्गदर्शन और समर्थन से उन्होंने अपने दायित्व निभाए।
धनखड़ का यह फैसला बेहद चौंकाने वाला इसलिए माना जा रहा है क्योंकि महज 11 दिन पहले, 10 जुलाई को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उन्होंने साफ कहा था कि वह 2027 तक कार्यकाल पूरा करेंगे और उसी समय रिटायर होंगे। लेकिन अब उनका रुख अचानक बदल गया। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। मार्च 2025 में उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था। इसके बाद जून में उत्तराखंड के एक कार्यक्रम के दौरान भी उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। तब से ही उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी हुई थी।
अब सवाल उठता है कि नया उपराष्ट्रपति कौन होगा? क्या विपक्ष और सरकार मिलकर कोई सर्वसम्मति से नाम तय करेंगे या फिर सियासत गर्म होगी? अभी इस पर कोई औपचारिक बयान नहीं आया है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के सोमवार (21 जुलाई, 2025) को अचानक इस्तीफे के बाद राजनीतिक हलकों में जहां कई तरह के कयास लग रहे हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. जल्द ही इस संबंध में राजपत्र (गजट) अधिसूचना जारी की जाएगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने X पर लिखा, "श्री जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है. मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं."