IGMC Shimla || मरीज को पीटने वाले डॉक्टर पर सरकार का डबल वार, नौकरी के बाद अब कॉन्ट्रैक्ट भी किया खत्म

IGMC Shimla ||  हिमाचल प्रदेश सरकार ने आईजीएमसी शिमला के आरोपी डॉक्टर राघव नरूला के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए पद से हटाने के बाद अब उनका कॉन्ट्रैक्ट भी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। सरकार ने माना कि मारपीट के वायरल वीडियो से विभाग को शर्मिंदगी उठानी पड़ी है।

IGMC Shimla ||  हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के IGMC अस्पताल में मरीज के साथ मारपीट करने वाले Dr Raghav Narula की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सुक्खू सरकार ने आरोपी डॉक्टर पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें दोहरी चोट दी है। बीती शाम सरकार ने उन्हें सीनियर रेजिडेंट (Senior Resident)  के पद से बर्खास्त किया था, लेकिन अब सरकार ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए उनका कॉन्ट्रैक्ट भी पूरी तरह से टर्मिनेट (रद्द) कर दिया है। सरकार का यह फैसला मेडिकल जगत में अनुशासनहीनता के खिलाफ एक कड़ा संदेश माना जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव जितेंद्र साजटा (Jitendra Sajta, Special Secretary, Health Department)  ने इस संबंध में नए आदेश जारी किए हैं। आदेश में साफ तौर पर लिखा गया है कि अनुशासनात्मक समिति की रिपोर्ट में डॉक्टर को दोषी पाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर और मरीज के बीच हुई मारपीट का जो वीडियो सामने आया, उससे स्वास्थ्य विभाग को सार्वजनिक रूप से शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने अस्पताल की छवि को गहरा नुकसान पहुंचाया है, जिसके चलते यह contract termination की कार्रवाई जरूरी हो गई थी।

सुक्खू सरकार ने डॉक्टर राघव का कॉन्ट्रैक्ट भी किया टर्मिनेट।

सुक्खू सरकार ने डॉक्टर राघव का कॉन्ट्रैक्ट भी किया टर्मिनेट।

सरकार ने कार्रवाई का आधार कॉन्ट्रैक्ट एग्रीमेंट (contract agreement) के नियमों को बनाया है। स्वास्थ्य सचिव ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि एग्रीमेंट में यह साफ लिखा हुआ था कि किसी भी तरह के मिसकंडक्ट या दुर्व्यवहार की स्थिति में सरकार संबंधित डॉक्टर का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर सकती है। इसी नियम के तहत 24 दिसंबर को मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च निर्देशक द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला लिया गया। इस disciplinary action के बाद Dr Raghav Narula की अस्पताल में वापसी के रास्ते लगभग बंद हो गए हैं।

पीड़ित मरीज अर्जुन सिंह ने सीएम सुक्खू का जताया आभार।

वहीं, सरकार की इस त्वरित और सख्त कार्रवाई से पीड़ित पक्ष ने राहत की सांस ली है। IGMC में उपचाराधीन पीड़ित मरीज अर्जुन सिंह पंवार ने इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) और स्वास्थ्य मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि सरकार ने एक मिसाल पेश की है। अर्जुन का कहना है कि इस कार्रवाई से भविष्य में कोई भी डॉक्टर मरीज के साथ बदसलूकी करने से पहले सौ बार सोचेगा। यह पूरा मामला IGMC patient assault case के रूप में पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है।

आपको बता दें कि यह विवाद 22 दिसंबर को शुरू हुआ था जब शिमला के जुब्बल क्षेत्र के रहने वाले अर्जुन सिंह इलाज के लिए आए थे। वार्ड में डॉक्टर राघव ने कथित तौर पर मरीज से अभद्र भाषा का प्रयोग किया था, जिस पर आपत्ति जताने पर नौबत मारपीट तक आ गई थी। डॉक्टर द्वारा ऑक्सीजन सपोर्ट पर लेटे मरीज को पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद से ही सरकार पर कार्रवाई का भारी दबाव था।

Himachal govt terminates doctor contract IGMC, Dr Raghav Narula latest news, IGMC Shimla viral video action, patient beating case update Himachal, CM Sukhu action against doctor