HPPSC Recruitment 2023 || असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के इन पदों पर निकली भर्ती, इस दिन तक करें ऑनलाईन आवेदन

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

HPPSC Recruitment 2023 |  हिमाचल लोक सेवा आयोग (Himachal Public Service Commission) ने असिस्टेंट इंजीनियर (assistant engineer) (सिविल) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इन पदों के लिए 15 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन (Online Application) किए जा सकते हैं। बता दें कि असिस्टेंट इंजीनियर (assistant engineer)  (सिविल) क्लास वन के 4 पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। ये पद हाउसिंग विभाग (Housing Department)  के तहत हिमुडा में भरे जाने हैं। इन पदों में एक अनारक्षित है। एक ईडब्ल्यूएस, एक ओबीसी और एक अनारक्षित एक्स सर्विसमैन के लिए है।

आवेदन www.hppsc.hp.gov.in/hppsc पर किए जा सकते हैं। मात्र ऑनलाइन (Online) की स्वीकृत होंगे। किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। जरूरी योग्यता, दिशा निर्देश आदि विस्तृत विज्ञापन में होंगे विस्तृत विज्ञापन जल्द हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। असिस्टेंट इंजीनियर सिविल (assistant engineer civil) के पदों पर प्रक्रिया शुरू करने की पुष्टि हिमाचल लोक सेवा आयोग (Himachal Public Service Commission) के सचिव डीके रतन ने की है।

HPPSC Notification 2023 – Latest vacancies on November, HPPSC SET 2023 Apply OnlineNotification, Exam Date, HPPSC PGT Notification 2023, HPPSC Recruitment 2023, HPPSC Recruitment 2023 Apply OnlineHPPSC Recruitment 2023 | hppsc.hp.gov.in NotificationHPPSC Recruitment 2023

विज्ञापन