Himachal Weather: नए साल के दिन हिमाचल में नहीं होगी बर्फबारी, लेकिन जनवरी के इन दिन बिगडेगा मौसम

Published On:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal Weather:  शिमला: देवभूमि हिमाचल प्रदेश में साल के जश्न के लिए पूरी तरह से तैयार है । वहीं एक तरफ नए साल पर मौसम भी करवट लेने वाला है । आपकी जानकारी के लिए बताने के बीते दिन रविवार रात को ताबो में पारा माइंस 15.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है । वही इस सीजन का सबसे कम पारा दर्ज हुआ है । सोमवार को प्रदेश में धूप ​खिली हुई है। मौजूदा समय में प्रदेश की तकरीबन 227 सके अभी भी बंद पड़ी हुई है। 1जनवरी से प्रदेश में कोहरा छाए रहने की संभावना जताई हुई है ।

1 जनवरी को मौसम रहेगा साफ

नए साल की शुरुआत खुशगवार मौसम (Weather) के साथ होगी। मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Centre) शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव (Kuldeep Srivastava) ने बताया कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को पूरे राज्य में मौसम के साफ रहने (Clear Weather) का अनुमान है। इससे बर्फबारी (Snowfall) के बीच नया साल मनाने की सैलानियों (Tourists) की मुराद पूरी नहीं होगी। हालांकि, दो जनवरी से बर्फबारी की संभावना (Snowfall Possibility) बनी हुई है।

2 से 5 जनवरी तक बर्फबारी

वहीं मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक, 2 जनवरी से 5 जनवरी तक हिमाचल में बर्फबारी का दौर (Snowfall Period) चलेगा। इस दौरान शिमला (Shimla), कुल्लू (Kullu), किन्नौर (Kinnaur), लाहौल-स्पीति (Lahaul-Spiti) और चंबा (Chamba) जैसे जिलों के ऊपरी क्षेत्रों (Upper Regions) में बर्फबारी की संभावना है। शिमला शहर (Shimla City), मनाली (Manali) और डल्हौजी (Dalhousie) में भी बर्फबारी होने का अनुमान है। बर्फबारी के चलते ठिठुरन (Cold) बढ़ेगी और जनजीवन (Life) पर इसका असर पड़ सकता है। हालांकि 1 जनवरी के दिन मौसम साफ रहेगा।

विज्ञापन