Himachal News: पुलिस को देखकर युवक ने निगला चिट्टा, घर पर छापेमारी के दौरन अमेरिकन पिस्टल हुई बरामद

Himachal News: पुलिस को सूचना मिली थी कि कोट गांव (Kot Village) का अशोक कुमार नशे के कारोबार में लिप्त है। इसी आधार पर भराड़ी थाना (Bharari Police Station) प्रभारी अनूप कुमार ने डीएसपी घुमारवीं (DSP Ghumarwin) से अनुमति लेकर 10 सदस्यीय टीम के साथ शनिवार सुबह आरोपी के घर छापा मारा।

Published On:

Himachal News:  बिलासुपर: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बिलासपुर (Bilaspur) जिले में नशे के कारोबार से जुड़ी एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते समय आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए एक बड़ी घटना का अंजाम दे दिया। दरसाल पुलिस जब आरोपी के घर पर छापेमारी करने पहुंची तो पुलिस से पहुंचने से पहले आरोपी ने एक साथ चिट्टे की पुडि़या निगल ली। वहीं पुलिस ने छापेमारी के दौरान आरोपी के घर से  अमेरिकन पिस्टल (American Pistol) बरामद की है।

पुलिस टीम ने तुरंत आरोपी अशोक कुमार (Ashok Kumar) का मेडिकल टेस्ट करवाया ताकि यह पुष्टि की जा सके कि उसने नशा (Drugs) किया है या नहीं। इसी दौरान जब पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी ली तो पिस्टल (Pistol) बरामद हुई। पुलिस ने हथियार को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब यह जांच की जा रही है कि यह अमेरिकन पिस्टल (American Pistol) कहां से लाई गई और इसे किस उद्देश्य से खरीदा गया था।

मिली जानकारी के अनुसार जब पुलिस ने घर में प्रवेश करने की कोशिश की तो आरोपी के पिता ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिससे पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जब पुलिस टीम किसी तरह घर के अंदर दाखिल हुई और तलाशी शुरू कर दी। इतने में आरोपी अशोक कुमार (Ashok Kumar) के बेड की दराज से एक अमेरिकन पिस्टल (American Pistol) बरामद हुई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है।