Himachal News: हिमाचल में नई भर्तियां नहीं आने से युवा परेशान, सुक्खू सरकार को 20 सितंबर की बड़ी चेतावनी
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal News: शिमला: हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले बेरोजगारी (Unemployment) और भर्ती पेपर लीक (recruitment paper leaked) जैसे मुद्दे सबसे बड़े विवाद का कारण बने थे। कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने से पहले बेरोजगार युवाओं को पांच लाख नौकरियाँ देने का वादा किया था, जिसने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के दिलों में एक नयी उम्मीद जगाई हुई थी।
पर अब वही युवा Government से नाराज हैं। हिमाचल प्रदेश युवा बेरोजगार संघ (Himachal Pradesh Youth Unemployed Association) ने राज्य Government के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और 20 सितंबर को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) से मुलाकात करने की तैयारी में है। इस दौरान संघ सीएम को आठ सूत्रीय मांग पत्र (eight point demand letter) सौंपेगा । जिसमें राज्य के युवाओं की उम्मीदें और शिकायतों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
20 सितंबर को सचिवालय में होगा विरोध
हिमाचल प्रदेश युवा बेरोजगार संघ (Himachal Pradesh Youth Unemployed Association) ने पूरे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं से 20 सितंबर को सचिवालय (Secretariat) में इकठ्ठा होने का आह्वान किया है। युवाओं का कहना है कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले आउटसोर्स पॉलिसी (outsource policy) का विरोध किया था, लेकिन अब वही Government 10,000 से अधिक आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती कर चुकी है। युवाओं का यह भी आरोप है कि Government लगातार रिटायर्ड कर्मचारियों (retired employees) को नियुक्ति दे रही है, जिससे प्रदेश के बेरोजगार युवा हताश हो रहे हैं। उनके भविष्य को लेकर गहराती चिंताओं (deepening concerns) के बीच, प्रदेश के युवा अब Government के खिलाफ खुलकर विरोध में उतर आए हैं।
सुक्खू Government (sukhu government) से युवाओं की उम्मीदें और मांगें
शिक्षित बेरोजगार संघ (educated unemployed union) के सदस्य पवन ( pawan) ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने अब तक 6,500 से ज्यादा पद सृजित किए हैं, लेकिन भर्ती की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हुई है। इससे युवाओं में गहरा असंतोष है। युवा चाहते हैं कि Government जल्द से जल्द नई भर्तियों पर अमल करे। उन्होंने बताया कि हिमाचल के ज्यादातर युवा Government) नौकरियों (government jobs) में अपना भविष्य देख रहे हैं, और इसके लिए उन्होंने अपनी कई सालों की मेहनत और पढ़ाई में निवेश किया है। ऐसे में Government से यह अपेक्षा की जा रही है कि वह जल्द से जल्द नई भर्तियों की घोषणा (Recruitment announcement) करे ताकि बेरोजगार युवाओं को रोजगार (employment) का अवसर मिल सके।
विज्ञापन