Himachal News: हिमाचल में 50 हजार की रिश्वत के साथ DM रंगे हाथ पकड़ा, इस काम के लिए ठेकेदार से मांगी रिश्वत
Himachal News: ठेकेदार के 67 लाख रूपये से भी ज्यादा बिल पेंडिंग में होने के कारण उन्हें क्लियर करने की आढ़ में DM ने रिश्वत मांगी हुई थी। ठेकेदार की माने तो पिछले काफी समय से अपने बिल क्लियर करवाने के लिए कार्यालय के चक्कर काट रहा था।
नाहन: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के उपमंडल नाहन में राज्य वन निगम के डिवीजनल मैनेजर को विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम (Vigilance and Anti Corruption Bureau team) ने बीते दिन देरशाम को 50 हजार रुपए रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया हुआ है। बताया जा रहा है कि DM ने ठेकेदार से रिश्वत मांगी हुई थी। जिसके बाद ठेकेदार की शिकायत पर विजिलेंस टीम (vigilance team) ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाछ बिछाया हुआ था। जिसके बाद DM को टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ नाहन थाने में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार के 67 लाख रूपये से भी ज्यादा बिल पेंडिंग में होने के कारण उन्हें क्लियर करने की आढ़ में DM ने रिश्वत मांगी हुई थी। ठेकेदार की माने तो पिछले काफी समय से अपने बिल क्लियर करवाने के लिए कार्यालय के चक्कर काट रहा था। लेकिन निगम के DM की ओर से उनसे रिश्वत की डिमांड की हुई थी।
बताया जा रहा है DM ने पेमेंट रिलीज करने की एवज में 2 फीसदी कमीशन डिमांड रखी थी। शुक्रवार को ठेकेदार ने 50 हजार रुपए की पहली किश्त DM को दे दी थी। इस दौरान वहां सादे लिबास में मौजूद विजिलेंस टीम (vigilance team) ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर दिया। 2 फीसदी कमीशन मांगी थी 2 प्रतिशत के हिसाब से कुल मिलाकर 1,34000 रुपए की घूस DM को देनी थी।