हमीरपुर || हमीरपुर जिला (distt hamirpur) में थाना क्षेत्र सुजानपुर के अंतर्गत टीकर गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां सीढ़ियों से गिरकर एक व्यक्ति ने अपनी जान गवा दी है। हालांकि उपचार के लिए व्यक्ति को अस्पताल (hospital ) भी पहुंचाया गया था लेकिन तब तक का व्यक्ति ने दम तोड़ दिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यक्ति घर की सीढ़ियों (stairs) से गिर गया और उसे गंभीर चोटें आई।
मृत व्यक्ति की पहचान 51 वर्षीय हंसराज पुत्र भगत सिंह (Hansraj son of Bhagat Singh) निवासी टिक्कर डाकघर भलेट के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शब का पोस्टमार्टम (postmartam ) करवा कर शब को परिजनों को सौंप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात को हंसराज जब शौचालय की तरफ जाने लगा तो अचानक की उसका पैर फिसल गया जिस कारण वह सीढ़ियों से नीचे गिर गया।
हंसराज के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन उठे और मौके पर पहुंचे और उन्हें घायल (injured) अवस्था में सिविल अस्पताल सुजानपुर पहुंचाया,यहां पर व्यक्ति की हालत को मैं कोई सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सकों (doctors) ने उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर कर दिया। लेकिन व्यक्ति ने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया। इस संबंध में एसपी हमीरपुर (sp hamirpur) पदम चंद ने मामले की पुष्टि की है।