Himachal Landslide: हिमाचल के इस गांव पर संकट के बादल, नाले का पानी रूकने से बढ़ा भारी भूस्खलन का खतरा

Himachal Landslide:  कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश व बर्फबारी के कारण जिला कुल्लू के दायरे में आने वाले म​णिकर्ण घाटी के तोष गांव में जीरा नाले का पानी रूक गया है। वहीं नाले का पानी अवररूद्ध होने से पूरे गांव में खत्तरा मंडरा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से गांव वासियों को नाले से दूर रहने की हिदायत दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिन देररात को 2:00 बजे से कुल्लू के अंतर्गत जीरा नाला (तोष गांव से 2 किमी ऊपर) भूस्खलन के कारण बंद है। इससे निचले इलाकों, खासकर तोष गांव और कपिल मोहन हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को जोखिम में डाल दिया गया है। ऐसे में जिला प्रशासन ने नाले के किनारे संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया है। नाले की स्थिति का आकलन किया जा रहा है और आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।

एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उनका कहना था कि जमीन स्लाइडिंग की आशंका है क्योंकि नाले का पानी बंद हो गया है। लगातार बारिश हो रही है, अभी पूरी जानकारी नहीं मिली है। एसडीएम ने बताया कि फिलहाल इलाके में हालात सामान्य हैं। लेकिन ग्रामीण से कहा जा रहा है कि वह बिल्कुल भी नदी नालों पर न जाएं।