Chamba Pangi News: पांगी में पिछले 5 सालों से अवैध रूप से चल रहे क्रेशर को वन विभाग में किया सील
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba Pangi News: पांगी : जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी के सेचू नाला में चल रहे अवैध रूप से क्रेशर को वन विभाग की टीम ने सील कर दिया हुआ है। यह कार्रवाई वन विभाग की टीम ने शनिवार को की हुई है। जब विभाग की टीम को शिकायत मिली कि सेचू नाला में एक ठेकेदार की ओर से अपने मुनाफे के चक्कर में 2020 से अवैध रूप से बजरी क्रेशर प्लांट चलाया जा रहा है। विभाग की ओर से कार्रवाई करते हुए शनिवार को वन खंड अधिकारी केवल कृष्ण की अगुवाई में एक टीम मौके पर भेजी।
मौके पर तैनात ठेकेदार के कर्मचारियों से जब क्रेशर के दस्तावेज मांगे तो उनके पास किसी तरह का कोई लीगल कागज नहीं पाया गया। विभाग द्वारा पूछताछ करने के बावजूद भी ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। इसके बाद कार्रवाई करते हुए मौके पर क्रेशर को सील कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग मंडल पांगी को सेचू नाले में चल रहे इस अवैध क्रेशर के बारे में पिछले काफी समय से शिकायतें मिल रही थी। आखिरकार शनिवार को विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए क्रेशर को सीज कर दिया गया है।
पांगी घाटी में इस तरह की अवैध गतिविधियों पर रोकथाम के लिए वन विभाग लगातार प्रयासरत है। स्थानीय निवासी भी इस प्रकार की गतिविधियों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, क्योंकि इससे क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक दोहन हो रहा है। अवैध खनन न केवल पारिस्थितिकी तंत्र को क्षति पहुंचाता है, बल्कि पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और अन्य प्राकृतिक आपदाओं का खतरा भी बढ़ता है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए वन मंडल अधिकारी पांगी डीएस डडवाल ने बताया कि विभाग को इस संबंध में पिछले काफी समय से शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद विभाग द्वारा एक टीम का गठन किया गया और मौके पर भेजकर क्रेशर प्लांट को सीज किया गया है। इस कार्यवाही को अंजाम देने के दौरान वन खंड अधिकारी केवल कृष्ण, वन रक्षक रूप सिंह, वन रक्षक किलाड़ केवल कुमार, वन रक्षक रोहित कुमार, वन रक्षक लक्षिक कुमार मौजूद रहें।
विज्ञापन