Pangi Ghati Danik Patrika

News In Hindi || News Headlines Today Get Latest and ब्रेकिंग न्यूज़ in Hindi.

Pangi Ghati Danik Patrika

चंडीगढ़-शिमला एनएच पर दर्दनाक हादसा, कार-ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, चार युवकों की गई जान

Accident on Chandigarh-Shimla NH: फोटो: PGDP

Accident on Chandigarh-Shimla NH:  पंचकूला:  आज सुबह चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाइवे (Chandigarh-Shimla NH) पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया हुआ है। हादसे में चार युवकों की मौक पर ही मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार पंचकूला में हाइवे पर एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई। कार में सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें से दो युवा पंचकूला के थे। वहीं जबकि हिसार और मोहाली से 1-1 युवक सवार थे। पुलिस की जांच से पता चला कि कार बेकाबू होकर ट्रक से टकराई हुई है।

पुलिस (Police) से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान यादव (Vaibhav Yadav) और अध्यन बंसल (Adhyan Bansal), हिसार (Hisar) के चिराग मलिक (Chirag Malik) और मोहाली (Mohali) के अदीप अंसारी (Adeep Ansari) शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि यह हादसा पूरी तरह से गाड़ी (Car) का टायर फटने के कारण हुआ।

पुलिस कर रही है हादसे की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही पिंजौर पुलिस थाने (Pinjore Police Station) की टीम मौके पर पहुंची। इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी (Police Officer) यादविंदर सिंह ने बताया कि हादसे के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है। यह देखा जा रहा है कि गाड़ी की स्पीड (Speed) कितनी थी और कहीं तकनीकी खराबी (Technical Fault) तो नहीं थी।

Next Story