Chamba Pangi News: पांगी में ​दो मंजिला घर की छत से बर्फ हटाते समय गिरा व्यक्ति, पालकी में उठाकर पहुंचाया अस्पताल

Chamba Pangi News: सिविल अस्पताल किलाड़ से रेफर होने के बाद मरीज को कुल्लू नहीं पहुंचाया गया। किलाड़ से कुल्लू मार्ग बंद होने के कारण हवाई सेवा की मांग की गई है।  सिविल हॉस्पिटल किलाड़ में तैनात चिकित्सकों मरीज की हालत को देखते हुए कुल्लू रेफर किया हुआ है। लेकिन यातायात बंद होने के कारण मरीज को किलाड़ अस्पताल में ही भर्ती रखा है।

PGDP Desk
3 Min Read
पांगी के पुंटो गांव से मरीज को पालकी में उठाकर अस्पताल ले जाते लोग। फोटो क्रेडिट। एजैंसी
HighLights
  • घर की छत से बर्फ हटाते समय गिरा व्य​क्ति
  • सिविल अस्पताल किलाड़ से कुल्लू किया गया रेफर
  • सड़के बंद होने के कारण हवाई सेवा की मांग