WhatsApp Facebook Twitter YouTube Instagram
Pangi Ghati Danik Logo

Chamba Pangi News: पांगी के करयूनी पंचायत में गैस सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, जिंदा जली गाय

फोटो: PGDP

Chamba Pangi News: पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के ग्राम पंचायत करयूनी के मौछ गांव में एक अग्निकांड की घटना सामने आई हुई है। यह घटना बुधवार देश शाम तकरीबन 5:00 बजे घटी हुई है । घटना में गैस सिलेंडर फटने से तीन मंजिला मकान के चार कमरे चलकर राख हो गए हैं। उधर अग्निशमन विभाग की टीम को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए। लेकिन घर सड़क से काफी दूर होने के कारण दमकल विभाग की गाडियां आग बुझाने में कामयाब नहीं हुई है। लेकिन कर्मचारियों में गांव वासियों के साथ मिलकर चार घंटे बाद आग पर काबू पाया हुआ है। इस घटना में एक गाय की जिंदा जलकर मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब 5:00 बजे जब सुरमि पत्नी छिरमू निवासी मौछ पंचायत करयूनी की बहू अपने किचन में खाना पक्का रही थी। इस दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग देखतर महिला घर से बहार भाग गई। वहीं देखते ही देखते घर के अंदर गैस सिलेंडर फटने का धमाका हुआ और गांववासी भी एकजुट हो गए। आस पास के गांव के पाईपें जाेड़कर गांव वासियों ने दमकल विभाग की टीम के साथ आग पर काबू पाया हुआ है। इस घटना में घर के अंदर बांधी गाय का दम घुटने से मौत हो गई। उधर तहसीलदार पांगी शांत कुमार ने बताया कि प्रशासन को जैसे ही घटना की सूचना मिली तो राहत टीम मौके पर भेज दी गई है। वही पटवारी को नुकसान का आकलन करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि वीरवार को पीड़ित परिवार को फौरी राशि भी दी जाएगी।

Next Story