Chamba News || चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के दायरे में आने वाले पर्यटन स्थल डलहौजी में एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि 21 वषीय युवक अपने दोस्तों के साथ डलहौजी घूमने आया हुआ था। वहीं बर्फ के बीच अपने दोस्तों के साथ डायनकुंड में ट्रेकिंग के लिए निकला था जिस दौरान ठण्ड लगने से युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान शिवम पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम पंचायत नगाली तहसील डलहौजी (Dalhousie ) के रूप में हुई है । मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को साफ मौसम और खिलखिलाती धूप के बीच बनीखेत से करीब 11 बजे शिवम अपने दोस्तों के साथ डायनकुंड में हुई ताजा बर्फबारी का आनंद लेने ट्रेकिंग के लिए निकले थे ।
बर्फ में मस्ती करते यह सभी दोस्त डलहौजी (Dalhousie) और लक्कड़ मंडी को पार करते करीब 3 बजे डायनकुंड पहुंचे और यहाँ पर पोहलानी माता के मंदिर में माथा टेक कर घर की ओर वापस लौटे लेकिन वापस लौटने के दौरान शिवम ने अपने दोस्तों को चलने में दिक्कत आने की बात कही। शिवम् की बिगडती तबियत को देखते हुए सभी ने बारहपत्थर में होटल में रुकने का निर्णय किया । इस बीच होटल में शिवम की तबीयत और ज्यादा बिगड़ने लगी । बर्फ के कारण 108 एम्बुलेंस भी वहां नहीं पहुँच पाई और स्थानीय लोगों के सहयोग से डलहौजी के ट्रांसपोर्टर प्रिंस की निजी महिंद्रा थार के माध्यम से शिवम को नागरिक अस्पताल डलहौज़ी (Dalhousie) पहुँचाया गया जहाँ पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शिवम की अचानक हुई इस मौत से पूरे इलाके में शोक का माहौल है । इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डल्हौजी हेमंत ठाकुरद्वारा की गई है। उन्होंने जानकारी देते हो बताया कि जवान 21 वर्षीय युवक की ऐसी मौत से उन्हें दुख एवं अफसोस है उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऊंचे क्षेत्रों में अत्यधिक बर्फबारी हुई है इसलिए वहां जाने से बचें और प्रशासन द्वारा दी गई चेतावनियों पर ग़ौर करते हुए उनका पालन करें।