13 Train Cancelled List: रक्षाबंधन से पहले रेल यात्रियों को एक और बड़ा झटका, सितंबर तक रद्द हुए यह रूट, यहां देखें लिस्ट
Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स
जबलपुर : 13 Train Cancelled List: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। इन दिनों रेलवे कई कारणों से ट्रेनों को रद्द करता रहता है। वहीं कुछ ट्रेनें देरी से चल रही हैं। ऐसे में त्योहारी सीजन में रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को बहुत अधिक मुश्किल हो रही है। त्योहारों पर अधिकांश लोग ट्रेन से घर जाते हैं। लेकिन इस बार आप कुछ अधिक परेशनी हो सकती हैं। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 72 ट्रेनें पहले से ही रद्द हैं, वहीं पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल ने सितंबर तक कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।
ये गाडियां रहेंगी रद्द
- 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 24 अगस्त से 12 सितंबर तक रद्द रहेगी।
- 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 26 अगस्त से 14 सितंबर तक रद्द रहेगी।
- 01885 बीना-दमोह एक्सप्रेस 25 अगस्त से 13 सितंबर तक रद्द रहेगी.
- 01886 दमोह-बीना एक्सप्रेस दिनांक 26 अगस्त से 14 सितंबर तक रद्द रहेगी।
- 06603 बीना-कटनी मुड़वारा एक्सप्रेस 26 अगस्त से 13 सितंबर तक रद्द रहेगी।
- 06604 कटनी मुड़वारा-बीना एक्सप्रेस 26 अगस्त से 13 सितंबर तक रद्द रहेगी।
- 11271 इटारसी-भोपाल एक्सप्रेस 25, 26, 29, 30,31 अगस्त, 3 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 11272 भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस 25, 26, 29, 30, 31 अगस्त, 3 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 13025 हावड़ा- भोपाल एक्सप्रेस 09 सितंबर को रद्द रहेगी.
- 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 11 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 11703 रीवा-डा. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 05, 08, 10, 12 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 11704 डा.आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 6, 9, 11, 13 सितंबर तक रद्द।
- 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 28 अगस्त, 11 सितंबर तक रद्द रहेगी।
विज्ञापन