हिमाचल के कुल्लू में महिला के साथ दुष्कर्म, पुलिस में मामला दर्ज

कुल्लू(बी.शर्मा): देवभूमि हिमाचल के जिला कुल्लू से एक शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। जहां पर एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है। घटना जिला कुल्लू के उझी घाटी का है। जहां पर पीडित ने पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस को शिकायत मिलने के बाद कुल्लू पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है और महिला थाना में इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार महिला ने शिकायत दर्ज करवाई कि उक्त आरोपी उसके साथ ही बेलदार का काम करता है।

 

बीते दिन वह उसे चाय पीने के लिए ले गया और उसके बाद उक्त व्यक्ति ने शराब का सेवन भी किया। उसके बाद आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित महिला ने इस बारे महिला थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह का कहना है कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्यवाही जारी है। इस तरह की हरकत करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts

-अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपने न्यूज चैनल पत्रिका न्यूज हिमाचल के साथ


Related Posts