चंबा के खेतों में लहराती मिली अफीम की खेती, पुलिस ने बरादम किए 2153 पेड़

चंबा: चंबा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेडे अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की पुलिस की स्टेट नारकोटिक्स टीम ने एक व्यक्ति के खेत में दबिश देकर अफीम के 2153 पेड़ बरामद किए हुए हैं। टीम को यह सफलता उस समय मिले जब गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने जिला चंबा के संधी के कुइला गांव में दबिश दी तो उसी दौरान एक व्यक्ति ने अपने घर से समीप एक खेत में लहराती अफीम की खेती की हुई थी। टीम ने आरोपी व्यक्ति को भी मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अफीम के पेड़ भी अपने कब्जे में ले लिए है।

आरोपी को भी मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने व्यक्ति खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने अफीम के सभी पौधों को जब्त कर लिया गया है मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को स्टेट नारकोटिस की टीम को गुप्त सूचना मिली हुई थी कि रमेश कुमार निवासी कुइला डाकघर संधि ने अपने घर के समीप अवैध रूप से अफीम की खेती की हुई है।


सूचना के आधार पर जब टीम ने एसआई करतार सिंह की अगुवाई में उक्त गांव में दबिश दी तो व्यक्ति के खेतों में लहराते अफीम की खेती पाई गई टीम ने मौके पर सभी पौधों को जब्ज किया साथ ही व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरा टीम में असलम मोहम्मद, मनोहर लाल, संजय सहगल व अरूण कुमार भी शामिल रहे।


Related Posts

दबिश के दौरान रमेश कुमार के घर के पास खेत में अफीम के 2153 पौधे पाए गए। अफीम की खेती करने को लेकर उक्त व्यक्ति के पास किसी प्रकार का कोई लाइसेंस नहीं था। इसके चलते पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने बताया कि कुइला गांव में पुलिस ने अवैध रूप से अफीम की खेती करने पर एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की है।

Related Posts