दर्दनाक हादसा: कार से ओवरटेक करने के चक्कर में गवांई दो युवकों ने जान, 25 व 26 वर्षीय बाईक सवार युवकों की मौत

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में बिते दिन देरशाम एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। घटना जिला कुल्लू के उझी घाटी की बताई जा रही है। जहां पर दो बाईक सवार युवकों की मौके पर मौत हो गई है। हादसा इतना खत्तरनाक था कि बाईक के परखच्चे उड़ गए है।


बताया जा रहा है कि एक कार से ओवरटेक करते समय सामने से आ रही दूसरी कार से बाईक टक्करा गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक युवकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक (एचपी 34डी-7608) पर सवार होकर मनाली की तरफ से कुल्लू की ओर जा रहे थे।

Related Posts

इस दौरान ऊझी घाटी में रायसन कैच फैक्टरी के पास उन्होंने आगे चल रही एक इनोवा कार को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिसके चलते बाइक सामने से आ रही आल्टो कार से टकरा गई। और दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान 25 वर्षीय प्रवीण पुत्र शेर सिंह तथा 26 वर्षीय राजन पुत्र गोपी निवासी गांव रायसन बिहाल कुल्लू के रूप में की गई है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


Related Posts