दर्दनाक हादसा: हिमाचल में निजी बस का दरवाजा खुलने से सड़क पर गिरी दो युवतियां, एक की मौत एक घायल

धनेश गौतम
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां पर एक निजी बस का अचानक दरवाजा खुलने से दो युवतियां सड़क पर गिर गई है। हादसे में एक युवती की मौके पर मौत हो गई है। एक युवती गंभीर रूप से घायल हुई है। घटना उपमंडल निरमंड में जाओं-बागीपुल सड़क पर सराहन कैंची के समीप पेश आई है। बताया जा रहा है कि निजी बस एचपी 35बी 7502 रामपुर बुशहर की ओर जा रही थी। और इसमें दो युवतियां बस में सवार होकर बागीपुल तक जा रही थी।


निरमंड थानांतर्गत बागीपुल में जाओं-बागीपुल सड़क पर सराहन कैंची के पास छलिर मंदिर के निकट जाओं से रामपुर आ रही एक निजी बस यामा बस सर्विस (एचपी 35 बी 7502) के अगले दरवाज़े के अचानक खुल जाने से बस के दरवाज़े के पास खड़ी हो कर सफर कर रही दवाह गांव निवासी दो लड़कियां चलती बस से सड़क पर जा लुढ़की, जिसके चलते इस हादसे में दवाह गांव की संध्या कुमारी (21) के पत्थर से टकराने के फलस्वरूप मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी लड़की दीपा (20) गंभीर रूप से घायल हो गई,जिसे तुरंत उपचार हेतु सिविल अस्पताल निरमंड पहुंचाया गया।उक्त दोनों लड़कियां रोजाना इसी बस से बागीपुल आती थीं,

Related Posts


जहां वो सिलाई-कटाई का काम करती हैं।आज सुबह उन दोनों ने अभी बस में मात्र तीन किलोमीटर का ही सफर तय किया था कि इस बीच अचानक अपने गंतव्य स्थान बागीपुल पहुंचने से एक किलोमीटर पहले ही चलती बस के दरवाज़े के अचानक खुलने से बाहर सड़क पर जा गिरी।दोनों लड़कियों दवाह गांव की रहने वाली हैं।निरमंड पुलिस के मुख्य आरक्षी कर्म चंद ठाकुर का कहना है कि इस बावत पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।इस दौरान दुर्घटना में घायल दीपा कुमारी को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हस्पताल से छुट्टी दे दी है,वहीं मृतिका संध्या का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

Related Posts