दर्दनाक हादसा: टिप्पर ने बुलेट पर सवार दंपती को मारी टक्कर, पति की मौत पत्नी गंभीर घायल

गगरेट: हिमाचल प्रदेश के जिल ऊना के दायरे में आने वाले उपमंडल गगरेट के साथ लगते होशियारपुर मार्ग पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां पर बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दंपती को एक टिप्पर ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक सवार होशियारपुर निवासी की मौके पर ही मौत हो गई और महिला घायल हो गई। हलांकि घटना की जैसे सूचना मिली तो स्थानीये लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायल महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसे उपचार दिया जा रहा है।


वहीं पुलिस ने मौके पर पहुचंकर मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्जकर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब आठ बजे उक्त मार्ग पर एक दंपती जब बाईक पर सवार होकर जा रहे थे तो उसी दौरान एक टिप्पर ने पीछे से टक्कर मार दी।

Related Posts


पुलिस होशियरपुर मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज के सहारे टिप्पर की पहचान करने में जुट गई है। डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडे ने बताया बाइक सवार की पत्नी की शिकायत के आधार पर टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टिप्पर चालक की तलाश कर रही है। मृतक की पहचान 55 वर्षीय गुरुदेव निवासी प्रभात चौक लक्ष्मी नगर हाउस नंबर 296 होशियरपुर के रूप में हुई है।

Related Posts