धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के विधानसभा भवन धर्मशाला के बाहर खालिस्तानी झंडे लगाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीएम जयराम ठाकुर ने खुद दिल्ली में इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने अठक को बताया कि ऐसा करने वाले दो लोगों में से एक को कुछ घंटे पहले ही पंजाब से गिरफ्तार किया गया है। एसएफजे द्वारा एक कथित खुली धमकी पत्र को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मैं ऐसी बातों पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करूंगा। जहां तक गुरपतवंत सिंह पन्नू का संबंध है, मैं उन्हें बहुत गंभीरता से नहीं लेता, हालांकि कुछ घटनाएं हो रही हैं जो चिंता का विषय हैं।
Delhi | Khalistan flags were put outside Himachal Pradesh Vidhan Sabha (at Dharamshala). One out of the two people who did that has been arrested just a few hours ago: Himachal Pradesh CM Jairam Thakur pic.twitter.com/ufrA94nwRm
— ANI (@ANI) May 11, 2022
Related Posts
बताया जा रहा है कि ये गिरफ्तारी पंजाब के मोरिंडा से की गई है। बता दें कि हिमाचल के धर्मशाला में उस समय हड़कंप मच गया था जब विधानसभा भवन के बाहर खालिस्तानी झंडे नजर आए। इन झंडों पर खालिस्तान लिखा हुआ था। मामला सामने आने के बाद इन्हें पुलिस ने मौके पर जाकर उतार दिया था। स्थानीय लोगों ने झंडे लगे होने की सूचना पुलिस को दी थी।