हिमाचल: लाइनमैन की करंट लगने से भयानक मौत, शरीर पूरी तरह से जलकर राख

शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला (Shimla, the capital of Himachal Pradesh) के सुन्नी में लाइमैन की करंट (lyman’s current) लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लाइनमैन बिजली की लाइन को ठीक कर रहा था, उसी दौरान अचानक करंट लगने से उसकी मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि शरीर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। सुन्री पुलिस (Suni Police) ने इस मामले में एफआईआर दर्ज (FIR registered) कर ली है।

जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड (Himachal Pradesh State Electricity Board) के डिवीजन सुन्नी (Division Sunni of Electricity Board) के अंतर्गत सेक्शन करयालि में बिजली बोर्ड में तकनीकी कर्मचारी (Technical Staff in Electricity Board)  मोहिंद्र सिंह (Employee Mohindra Singh) तैनात था। उन्हें बिजली की लाइन को ठीक करने के लिए भेजा गया था। लेकिन काफी देर तक वह वापस नहीं आया। इसके बाद गांव के लोगों ने उसे सर्च किया तो साथ लगते जंगल में बिजली के खंभें के नीचे अधजली लाश पड़ी थी।