Himachal Pradesh Municipal Election 2021: सोलन के कंडाघाट में लहराया भगवा, सात वार्डो के नतीजे आए सामने, क्लिक कर जाने पूरी खबर

पांवटा साहिब: Himachal Pradesh Municipal Election 2021: जिला सोलन के नगर पंचायत कंडाघाट के नतीजे सामने आए हुए है। जहां पर भाजपा ने अपना कब्जा कर लिया है। नगर पंचायत की 7 सीटें में भाजपा – 5 कांग्रेस – 1 निर्दलीय ने 1 पर जीत हांसिल की है। वार्ड नम्बर-1 सिलहारी में जितेन्द्र कुमार ने राजेन्द्र कुमार को 51 मतों से पराजित किया.जितेन्द्र कुमार को 138, राजेन्द्र कुमार को 87 तथा नोटा को 2 मत प्राप्त हुए.यहाँ कुल 227 मत पड़े. वार्ड नम्बर-2 हिमुडा से पुनीत शर्मा ने मनीष कुमार शर्मा को 19 मतों से पराजित किया. पुनीत शर्मा को 73 तथा मनीष कुमार शर्मा को 54 मत प्राप्त हुए. यहां कुल 127 मत पड़े। वार्ड नम्बर-3 पड़ाव से सुषमा ने कुमारी मुस्कान आजाद को 71 मतों से पराजित किया.सुषमा को 130, को 79 तथा नोटा को 2 प्राप्त हुए.यहां कुल 176 मत पड़े। कुमारी मुस्कान आजाद को 59 तथा नोटा को 01 मत प्राप्त हुआ

यहां कुल 190 सत पड़े। वार्ड नम्बर-4 दोलग में किरण बाला ने कलावती को 16 मतों से पराजित किया.किरण बाला को 95, कलावती वार्ड नम्बर-5 राज राजेश्वरी से मनीष सूद ने मयूर मेहता को 46 मतों से पराजित किया.यहां मनीष सूद को 147, मयूर मेहता को 101 तथा नोटा को 1 मत प्राप्त हुआ.यहां कुल 249 मत पड़े. वार्ड नम्बर-6 लोअर बाजार से स्नेह ने अर्चना को 56 मतों से पराजित किया.यहां स्नेह को 116, अर्चना को 60 तथा नोटा को 1 मत प्राप्त हुआ

 

Related Posts


यहां कुल 177 मत पड़े। वार्ड नम्बर-7 ब्रिजेश्वर महादेव से गीता देवी ने सरोज को 54 मतों से पराजित किया.यहां गीता देवी को 108, सरोज को 54 तथा नोटा को 1 मत प्राप्त हुआ.यहां कुल 163 मत पड़े।

-अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपने न्यूज चैनल पत्रिका न्यूज हिमाचल के साथ


Related Posts