Himachal Budget 2021-22: विपक्ष ने बजट को बताया कोरी घोषणाओं का दस्तावेज, अग्निहोत्री बोले- कर्ज की वैशाखियों से चलेगी सरकार

शिमला: Himachal Budget 2021-22 का पेश करने के बाद विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि जयराम सरकार ने बजट में कोरी घोषिणाओं का दस्तावेज करार दिया है। उन्होंने बताया कि जयराम सरकार कर्ज की वैशाखियों से सरकार चलेगी लेकिन बजट में इसका जिक्र तक नहीं है। हर क्षेत्र में घाटा है। आर्थिक सर्वेक्षण में ही साफ हो गया था की प्रदेश की आर्थिक स्थिति बिगड़ी हुई है। महंगाई आसमान छू रही है पेट्रोल डीजल कीमतें सबसे ऊंचे स्तर पर है। इसका बजट में जिक्र तक नहीं किया गया। 30 हजार नोकरियों को चोर दरवाजे से भरने का खाका तैयार किया। सरकार का वित्तिय प्रबंधन शून्य है।


उधर, कॉमरेड राकेश सिंघा ने कहा कि सरकार का बजट खटारा गाड़ी की तरह है जिसको पेंट किया गया है। कर्ज से सरकार चलेगी, कहीं ऐसा न हो कि देश किसी विदेश के हाथ में गिरबी हो जाए। इस बजट में किसी वर्ग के लिए कोई राहत नही मिलेगी बल्कि आने वाले समय में लोगों का जीना दूभर हो जाएगा।

Related Posts

Related Posts