शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के साथ अब कोरोना के नए स्ट्रेन की भी दस्तक हो गई है। कोरोना के नए स्ट्रेन का खुलासा उस समय हुआ जब स्ट्रेन का पता करने के लिए एम्स के वायरोलॉजी विभाग (AIIMS Department of Virology) को सैंपल भेज हुए थे। जोकि पॉजिटिव पाए गए है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए (Dr. Ushyendra Sharma, Assistant Professor, Medical Department, IGMC) आईजीएमसी के चिकित्सा विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. उष्येंद्र शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश से 525 के सैंपल में से 150 लोगों में यूके का स्ट्रेन (UK strain) पाया गया है। वहंी आज हिमाचल प्रदेश के जिला एक महिला डॉक्टर (Lady doctor) में कोरोना के (UK strain) यूके स्ट्रेन की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार(Lady doctor) महिला डॉक्टर को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी थी। इसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव (Positive) आई थी। इसको देखते हुए नए स्ट्रेन की जांच के लिए सैंपल लिया गया था जिसमें इसकी पुष्टि हुई है। कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर प्रदेश सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है।
Related Posts
-अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपने न्यूज चैनल पत्रिका न्यूज हिमाचल के साथ