सांसद रामस्वरूप शर्मा की रहस्यमई परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में प्रदेश सरकार दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट आने के बाद उठाएगी कदम: सीएम

शिमला: सांसद रामस्वरूप शर्मा की रहस्यमई परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में प्रदेश सरकार दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कदम उठाएगी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा पॉइंट आॅफ आर्डर के जरिए यह मामला उठाने के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है।


और सभी सबूत भी मौके से एकत्र किए हैं मुख्यमंत्री ने दिवंगत सांसद रामस्वरूप शर्मा की मौत के मामले में सोशल मीडिया पर की जा रही तरह तरह की टिप्पणियों को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया उन्होंने कहा कि रामस्वरूप शर्मा के निधन का स्वास्थ्य ही एक बड़ा कारण रहा जो अभी तक परिवार के सदस्य बता रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि इस मामले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए इस नेता मुकेश अग्निहोत्री ने सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत के मामले को उठाते हुए कहा कि सुसाइड नोट नहीं मिला है और ना ही कोई स्टेटमेंट मिली है।

Related Posts


जिससे लोग हैरत में है कि सादगी से भरा व्यक्ति जिसने 4 दिन पहले कोविड-19 का टीका लगवाया हो वह एकाएक ऐसा कदम कैसे उठा सकता है। अग्निहोत्री ने कहा कि सदन में इस संबंध में दी जानी चाहिए और को सारी स्थिति से अवगत करवाया जाए संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि यदि परिजन चाहेंगे तो हिमाचल सरकार सीबीआई जांच को लिखेंगे।

Related Posts