हिमाचल में पत्ति ने पत्नी की हत्या कर घर के कमरें में रखी पेटी में छुपाया शव

पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में एक हत्या का मामला सामने आया है। जहां पर एक प्रवासी व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या कर उसका शव पेटी में छिपा दिया था। घटना पांवटा साहिब के पुर्ववाला काशीपुर का है। कि जहां पर पत्नी की निर्मम हत्या कर कमरे में रखी पेटी में शव छिपाने का मामला सामने आया है। पुलिस की जानकारी के अनुसार वाला काशीपुर में रहता था मैं अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों को लेकर उनके बीच में लड़ाई हुई थी। कुछ समय पहले हुई थी


लोगों के अनुसार उसकी पत्नी गायब थी जिसको लेकर लोगों ने शंका जाहिर की हुई थी। जिसके बाद पुलिस को इस बात की जैसे भनक लगी तो पुलिस ने उसके घर में जाकर देखा तो व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या का उसके शव को पेटी में छुपा दिया हुआ था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Posts


बताया जा रहा है कि व्यक्ति अपनी पत्नी पर हमेशा शक करता रहता था। जिसके चलते आए दिन उनके बीच लड़ाई होती थी। लेकिन पिछले कुछ समय से जब उसकी पत्नी को ग्रमीणों ने देखा नहीं तो शक के जाहिर पर पुलिस को शिकायत दे दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी वीरबहादूर सिंह ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।

Related Posts