कांगड़ा: एचआरटीसी निगम पालमपुर डिपो की एक बस हरियाणा के पानीपत में सड़क हादसे की शिकार हो गर्ई है। इस हादसे में सवारियों को काफी चोटे बताई जा रही है। घटना आज सुबह करीब चार बजे की बताई जा रही है। पालमपुर डिपो को घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर रवाना हो गई है।
बताया जा रहा है कि यह बस पालमपुर से वाया सुजानपुर होते हुए दिल्ली के लिए जा रही थी। हरीयाणा के पापीपत पहुंचते ही सड़क हादसे की शिकार हो गई। फिलहाल न्यूज एजेंसी द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक सवारियां सुरक्षित बताई जा रही है।
Related Posts
वहीं चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बस में 10 सवारियां सफर कर रही थीं तथा पानीपत के पास हुए हादसे में सवारियों को मामूली चोटें आई हैं। जिनका मौके पर ही प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। दिल्ली तथा कांगड़ा से हिमाचल पथ परिवहन निगम की सुरक्षा प्रबंधन टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।