हिमाचल: भाजपा नेता के निमार्णधीन मकान में मिला अज्ञात शव, जांच में जुटी पुलिस

ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के दायरे में आने वाले धमांद्री में एक भाजपा नेता के निमार्णधीन मकान में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मकान भाजपा नेता हर्ष कौशल है। जहां पर कार्य चला हुआ है। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। और शव को अपने कब्जे में लेरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा हे कि आज सुबह जब लेबर मकान का कार्य करने के लिए उक्त स्थान पर पहुंची तो वहां पर जमीन पर बेसुध हालत में एक व्यक्ति पाया गया। लेबर ने उसे जगाने की कोशिश की लेकिन उसमें कोई हरकत नहीं हुई। लेबर ने इसकी सूचना तुंरत मकान मालिक को दी। मकान मालिक हर्ष कौशल ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और उसकी जांच शुरू कर दी है।


Related Posts

Related Posts