हिमाचल: बिजली बोर्ड में आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं हुई बहाल, ऊर्जा मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

पालमपुर: हिमाचल प्रदेश में अब बिजली बोर्ड में तैनात आउटसोर्सेस कर्मचारियों की नौकरी पर किसी तरह को कोई खत्तरा नहीं है। इस संबंध में आज ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में बोर्ड के आउटसोर्सेस कर्मचारियों की मांग के ध्यान में रखते हुए इस फैसले को लिया गया है। पालमपुर में आज सुखराम चौधरी प्रवास पर यहां आए थे,

जहां एचपीएसईबी यूनियन के पदाधिकारियों ने जिया रेस्ट हाउस में उनसे मुलाकात की। कर्मियों ने उनसे विभाग में कार्यरत आउटसोर्सेस कर्मचारियों को न निकालने की गुहार लगाई।


इस पर सुखराम चौधरी ने विद्युत कर्मचारियों की मांगों को मानते हुए आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की सेवाओं को बहाल करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर को इस बारे निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिसके चलते कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।