Himachal News: बस की चपेट में आने से HRTC कर्मचारी की मौत

ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। इस हादसे में एक HRTC कर्मी की मौके पर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि HRTC का कर्मी बस की चपेट में आ गया था। हादसा ऊना जिला के मैहतपुर में पेश आया। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।


मृतक की पहचान राकेश कुमार (Rakesh Kumar) पुत्र उत्तम चंद (Uttam Chand) निवासी जगातखाना जिला ऊना के रूप में हुई है। राकेश रामपुर स्थित एचआरटीसी की वर्कशॉप में कार्यरत है। बताया जा रहा है कि बिते दिन देररात जब स्कूटी पर अपने घर जा रहा था।

Related Posts

इस दौरान जब वह मैहतपुर पहुंचा तो एक बस की चपेट में आ गया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।


Related Posts