हिमाचल: शराब पिलाकर फेरी लगाने वाले व्यक्ति की हत्या, गला रेतकर उतारा मौत के घाट,

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के उपमंडल नाहन के पांवटा साहिब हाईवे पर एक फेरी लगाने वाले व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस सनसनीखेज वारदात में व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। मृतक व्यक्ति यूपी के हाथरस का बताया जा रहा है। और उसकी पहचान मान सिंह पुत्र प्रकाश चंद के रूप में हुई है। उधर पुलिस को सुबह के समय घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि पावंटा साहिब हाईव पर रूखड़ी के समीप इस घटना को हत्यारों द्वारा बिते दिन देररात को अंजाम दिया गया है। मृतक के शव से पता चला है कि उस पहले शराब भी पिलाई हुई है। जिसके बाद उसका गला रेतकर उसे मौत के घाट उतारा गया है। जिसके बाद आरोपी फरार हो गए है। फिलहाल अभी तक पुलिस हत्या के कारणों को लेकर खुलासा नहीं कर पाई है। आरोपियों द्वारा व्यक्ति की हत्या कर शव को सड़क के किनारे फैंक दिया गया था।


जब सुबह के समय वहां से गुजर रहे लोगों ने देखा तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया हुआ है। फिलहाल पुलिस अधीक्षक बतीता राणा ने भी घटनास्थल जा जायजा लिया हुआ है। और पुलिस को मौके पर किसी तरह को कोई तेजधार हथियार बरामद नहीं हुआ है। वहीं हत्या मामले में पुलिस ने आईपीस की धारा 302 के तहत मामला दर्जकर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है।

Related Posts

Related Posts