बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश जिला बिलासपुर के दायरे में आने वाले पुलिस थाना बरमाणा की पुलिस ने जिला सोलन के तीन लोगों को अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्जकर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बरमाणा के सलापड़ के समीप नाकाबंदी की थी उसी दौरान मंडी की ओर जा रहे ऐ पंजाब नंबर की कार को चैकिंग के लिए रोका तो उसमे तीन लोग सवार थे।
पुलिस ने शक के आधार पर चैकिंग की तो उनके कब्जे से पुलिस ने 304.5 ग्राम अफीम बरामद की गई। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं दूसरा मामला सदर थाना के दायरे के दायरे में आने वाले कल्लर के समीप चुंगी मोड़ पर नाकाबंदी की थी उसी दौरान एक युवक कार पर आ रहा था।
Related Posts
और पुलिस ने कार को रोकर चैकिंग की तो उसके पास 152.80 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए एक युवक की उम्र 24 साल है, जोकि हरियाणा राज्य के रोहतक जिला के तहत बलोट थाना से संबधित है।